अपने हाई से आधा हुआ यह Defence Stock, खरीद की सलाह और मिला अग्रेसिव टारगेट
MTAR Technologies का शेयर इस समय 52 वीक्स लो के करीब कारोबार कर रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को इस कंपनी का आउटलुक मजबूत नजर आता है. ऐसे में BUY की रेटिंग और अग्रेसिव टारगेट दिया गया है.
MTAR Technologies इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी है. यह कंपनी ग्रीन एनर्जी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का 60% रेवेन्यू क्लीन एनर्जी सेगमेंट से आया. अमेरिकी ब्लूम एनर्जी इसकी सबसे बड़ी और इंपोर्टेंट क्लाइंट है, जिसका ग्रोथ आउटलुक नियर टर्म में सॉलिड नजर आ रहा है. इसके अलावा कंपनी ने कई नए क्लाइंट्स भी जोड़े हैं. ऐसे में एमटार टेक्नोलॉजी का आउटलुक भी बेहतर रहने की उम्मीद है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है.
MTAR Technologies Share Price Target
MTAR Technologies का शेयर इस समय 52 वीक्स लो पर 1550 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. लंबे समय से इस स्टॉक पर दबाव है. सितंबर 2023 में इस स्टॉक ने 2920 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह करीब आधा हो चुका है. 2024 में इस स्टॉक ने 1495 रुपए का लो बनाया और 2023 का लो 1473 रुपए का था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका है. मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग दी है.2100 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है जो वर्तमान स्तर से 35% ज्यादा है.
ब्लूम एनर्जी की तरफ से जबरदस्त डिमांड
मोतीलाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्लूम एनर्जी की तरफ से मांग फिर से लौट रही है. यह अमेरिकन कंपनी है जो मुख्य रूप से फ्यूल सेल्स बनाती है. ब्लूम एनर्जी ने 1 GW पावर को लेकर अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर के साथ करार किया है. इसके कारण MTAR Technologies के लिए 1100 करोड़ रुपए की रेवेन्यू विजिबिलिटी बनती दिख रही है. इसके अलावा कंपनी ने Fluence Energy के साथ भी पार्टनरशिप की है.
MTAR Technologies का ग्रोथ आउटलुक दमदार
माना जा रहा है कि FY24-27 के बीच एमटार टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू/EBITDA और नेट प्रॉफिट 28%/42%/58% की औसत दर से ग्रोथ कर सकता है. ब्लूम एनर्जी से एमटार का 70% रेवेन्यू आता है यह दुनिया की सबसे बड़ी फ्यूल सेल मैन्युफैक्चरर है और एमटार इसका सबसे बड़ा वेंडर भी है. ऐसे में ब्लूम एनर्जी का आउटलुक मजबूत होने पर इसको डायरेक्ट बेनिफिट मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)