Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. US में दूसरे दिन दमदार एक्शन देखने को मिला है. डाओ 350 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेटल हुआ. वहीं, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% के पास स्थिर है. इन ग्‍लोबल संकेतों का असर आज (16 फरवरी) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के बाद ब्रोकरेज हाउस कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में M&M, HCL, Siemens, Zomato, Apollo Hospitals शामिल हैं.  निवेशकों को 15 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

M&M

M&M के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2005 रुपये है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1,769 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HCL

HCL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1880 रुपये है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1665 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 12 सदी रिटर्न मिल सकता है. 

Siemens   

Siemens के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4950  रुपये है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 4331 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Zomato

Zomato के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 155 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Hospitals

Apollo Hospitalsस्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 7400 रुपये है. 15 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 6630 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)