Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में भी मिक्‍स कारोबार देखने को मिलेगा. इसका असर आज बुधवार (28 फरवरी) को भी घरेलू शेयर बाजारों के मूवमेंट्स पर दिखाई दे सकता है. इससे पहले, मंगलवार को सेंसेक्स 305 अंक बढ़कर 73,095 पर बंद हुआ था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की इस चाल में कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में J K Cement, Castrol India, IIFL Finance, LIC, Tata Consumer शामिल हैं.  निवेशकों को 32 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

J K Cement

J K Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,050 रुपये है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 4500 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Castrol India  

Castrol India  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 230 रुपये है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 204 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

IIFL Finance

IIFL Finance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 800  रुपये है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 606 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

LIC

LIC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1270 रुपये है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1042 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Consumer

Tata Consumer स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal  ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1370 रुपये है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 1181 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)