Top-5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से सुस्‍ती के संकेत हैं. इसका असर आज (29 फरवरी) घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है. घरेलू बाजार में फरवरी सीरीज की एक्सपायरी है. इससे पहले, बुधवार को मार्केट में तगड़ा करेक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 790 अंक नीचे 72,304 पर बंद हुआ था. बाजार की इस चाल में कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में Cello World, LnT Finance Holdings, SBI, Lemon Tree Hotels, Godrej Properties शामिल हैं.  निवेशकों को 30 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

Cello World

Cello World के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,100 रुपये है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 849 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

L&T Finance Holdings

L&T Finance Holdings के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 200 रुपये है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 164 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

SBI

SBI के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 860  रुपये है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 743 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 140 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Godrej Properties

Godrej Properties स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal  ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2855 रुपये है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2353 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)