कमजोर बाजार में Motilal Oswal के Top-5 Picks, तगड़े रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह; चेक करें टारगेट
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने 5 चुनिंदा शेयरों पर अगले 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इस तरह अगले साल दशहरा तक इन शेयरों में करीब 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Top-5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों की गिरावट पर ब्रेक लगा है और पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहे हैं. इसका असर आज (25 अक्टूबर) के घरेलू बाजार के कारोबार पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. कमजोर बाजार में ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने 5 चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में आगे करीब 28 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Havells India
Havells India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,580 रुपये का है. 23 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,283 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Poonawalla Fincorp
Poonawalla Fincorp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये का है. 23 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 351 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Metro Brands
Metro Brands के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,350 रुपये का है. 23 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,193 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
CreditAccess Grameen
CreditAccess Grameen के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,670 रुपये का है. 23 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,489 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Laurus Labs
Laurus Labs के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 460 रुपये का है. 23 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 363 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें