Top 5 Stocks to buy: शेयर बाजारों में उठापटक जारी है. फेस्टिव सीजन भी है और निवेश के नजरिए से एक अच्‍छा मौका है. लिस्‍टेड कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के दम पर कुछ अच्‍छे शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में Jindal Steel And Power, Tube Investments of India, Ajanta Pharma, Craftsman Automation, Transport Corporation of India शामिल हैं. ये शेयर आगे 25 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jindal Steel And Power

Macrotech Developers के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 730 रुपये का है. 1 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 584 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Tube Investments of India

Tube Investments of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,630 रुपये का है. 1 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,095 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Ajanta Pharma

Ajanta Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,030 रुपये का है. 1 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,824 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Craftsman Automation

Craftsman Automation के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,800 रुपये का है. 1 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 4,762 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Transport Corporation of India

Transport Corporation of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 930 रुपये का है. 1 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 792 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)