Motilal Oswal Diwali Picks: दिवाली पर करें निवेश का शुभारंभ! खरीदें ये 10 मुनाफे वाले स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में भर देंगे जेब
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों के लिए संवत 2079 के लिए 10 शेयर पर निवेश की राय दी है.
अगर आप दिवाली पर शुभ निवेश कर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए चुनिंदा पिक्स पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों के लिए संवत 2079 के लिए 10 शेयर पर निवेश की राय दी है. इन शेयरों से आपको 27 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
IDFC
शेयर पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी के लिए 78.5 से 76.5 रुपए की रेंज सुझाए हैं. शेयर आने वाले दिनों में 100 रुपए का स्तर टच कर सकता है. यानी निवेशकों को 27 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा. इसके लिए 70 रुपए स्टॉप लॉस है. गुरुवार को IDFC का शेयर 76 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
AXIS BANK
शेयर को 818 से 800 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है. शेयर लॉन्ग टर्म में 22 फीसदी ऊपर 1000 रुपए का स्तर छू सकता है. शेयर पर 750 रुपए का स्टॉप लॉस है.
ADITYA BIRLA FASHION
ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर को 333 से 322 रुपए के दायरे में खरीदारी की राय दी है. शेयर 390 रुपए का स्तर छुएगा. इसके लिए निवेशकों को 300 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है.
SIEMENS
शेयर पर 3500 रुपए का टारगेट है, जिसे 2820 से 2780 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है. इसके लिए 2640 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है. निवेशकों को शेयर पर 24 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
BHARTI AIRTEL
टेलीकॉम सेक्टर में भारती एटरटेल पर ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग दी है. शेयर पर 900 रुपए का टारगेट है, जिसके लिए 700 रुपए का स्टॉप लॉस है. निवेशकों को 15 फीसदी तक का मुनाफा मिलेगा.
COCHIN SHIPYARD
MOFLS ने शेयर पर 600 रुपए का टारगेट दिया है. इसे 515 से 490 रुपए के रेंज में खरीदने की राय है. शेयर पर 475 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है. शेयर पर 17 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है.
DEEPAK NITRATE
केमिकल मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार वाली कंपनी से निवेशकों को 19 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 2700 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए स्टॉप लॉस 2050 रुपए का है. खरीदारी के लिए शेयर 2265 से 2230 रुपए के दायरें में एंट्री करें.
TATA CHEMICALS
टाटा ग्रुप की यह कंपनी केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. शेयर पर 1400 रुपए का टारगेट है, जिसे 1178 से 1150 रुपए के दायरे में खरीदने की राय है. निवेशकों को प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
HAL
डिफेंस सेक्टर की कंपनी निवेशकों को 14 फीसदी का मुनाफा दे सकती है. शेयर को 2465 से 2420 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है, जो लॉन्ग टर्म में 2800 रुपए तक स्तर छू सकता है.
TRENT
ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 1650 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर को 1414 से 1385 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है, इसके लिए 1300 रुपए का स्टॉप लॉस है. निवेशकों को प्रति शेयर 17 फीसदी तक मुनाफा मिलेगा.