Stocks to Buy Today: नतीजों के चलते फोकस में है ये शेयर! विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी, चेक करें टारगेट
Motherson Wiring का शेयर 2022 में अबतक 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, महीनेभर में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. शेयर ने इसी साल सितंबर में ही 94 रुपए का भाव छुआ था, जो 52 हफ्तों की ऊंचाई भी है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 26,021.38 करोड़ रुपए है.
शेयर बाजार में लगातार 4 दिन से तेजी है. इस तेजी में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. अगर आप भी बाजार में पैसा बनाने की सोच रहे हैं, तो 100 रुपए से सस्ता ऑटो कंपोनेंट सेक्टर का शेयर मदरसन वायरिंग (Motherson Wiring) आपकी तगड़ी कमाई करा सकता है. कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेज के साथ-साथ विदेशी निवेशक (FIIs) भी शेयर पर बुलिश हैं.
शेयर देगा 25% का रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने Motherson Wiring पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 105 रुपए का टारगेट दिया है. मंगलवार को शेयर का भाव BSE पर 82.5 रुपए रहा. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. इसकी वजह कच्चा माल (RM) और वन टाइम कॉस्ट रही. नए प्लांट के लिए वन टाइम कॉस्ट का असर सितंबर तिमाही पर देखने को मिला.
सालाना आधार पर मुनाफा 39% बढ़ा
कंपनी का मैनेजमेंट FY23 के लिए 1250 से 1500 करोड़ रुपए का कैपेक्स कर सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत डिमांड के चलते कंपनी आने वाले दिनों में शहरों में निवेश बढ़ा सकती है. बता दें कि सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों यानी FIIs की हिस्सेदारी 10.4 फीसदी हो गई है, जो जून तिमाही में 8.6 फीसदी थी. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से 39.5 फीसदी बढ़ी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2022 में दिया 32% का रिटर्न
Motherson Wiring का शेयर 2022 में अबतक 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. हालांकि, महीनेभर में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. शेयर ने इसी साल सितंबर में ही 94 रुपए का भाव छुआ था, जो 52 हफ्तों की ऊंचाई भी है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 26,021.38 करोड़ रुपए है.