Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिये से निवेश का अच्छा मौका है. कई ऐसे शेयर हैं, जो लॉन्ग टर्म में अच्छी कमाई कराने का दम रखते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Granules, Persistent, Kaynes, ICICI Bank, Zomato शामिल हैं. मौजूदा भाव से ये शेयर 22 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Granules 

Granules पर Motilal Oswal ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 680 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 558 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Persistent 

Persistent पर Motilal Oswal ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 6300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 5305 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Kaynes 

Kaynes पर Motilal Oswal ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5550 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 5250 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank

ICICI Bank पर Motilal Oswal ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1236 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Zomato

Zomato पर Motilal Oswal ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 8 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 279 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)