Motilal Oswal 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते 5 कारोबारी से सेशन से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. इस बीच रिजल्ट सीजन में दमदार अर्निंग्स के चलते कुछ शेयर लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स पर BUY की सलाह दी है. इन शेयरों Prestige Estates, Samvardhana Motherson, NMDC, RR Kabel, MTAR Tech में पैसा लगाना है. ये शेयर 32 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Prestige Estates

Motilal Oswal ने Prestige Estates पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,825 रुपये प्रति शेयर है. 30 मई 2024 को शेयर 1549 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Samvardhana Motherson

Motilal Oswal ने Samvardhana Motherson पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये प्रति शेयर है. 30 मई 2024 को शेयर 152 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

NMDC

Motilal Oswal ने NMDC पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 300 रुपये प्रति शेयर है. 30 मई 2024 को शेयर 250 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

R R Kabel

Motilal Oswal ने R R Kabel पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,200 रुपये प्रति शेयर है. 30 मई 2024 को शेयर 1718 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

MTAR Tech

Motilal Oswal ने MTAR Tech पर BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,390 रुपये प्रति शेयर है. 30 मई 2024 को शेयर 1810 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)