Motilal Oswal 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते हफ्ते रिकॉर्ड रैली देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी ने नया हार्ठ बनाया. इस तेजी के बीच कई क्वॉलिटी शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक बने हुए हैं. दमदार फंडामेंटल वाले ये शेयर इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल  (Motilal Oswal) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Godrej Properties, Reliance Industries, UltraTech Cement, Star Health, EPL शामिल हैं. ये स्टॉक्स 31 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

Godrej Properties

Godrej Properties पर Motilal Oswal ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3600 रुपये दिया है. 28 जून 2024 को शेयर का भाव 3198 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 12% रिटर्न मिल सकता है. 

Reliance Industries

Reliance Industries पर Motilal Oswal ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3275 रुपये दिया है. 28 जून 2024 को शेयर का भाव 3128 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 5% रिटर्न मिल सकता है. 

UltraTech Cement 

UltraTech Cement पर Motilal Oswal ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 13300 रुपये दिया है. 28 जून 2024 को शेयर का भाव 11650 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 14% रिटर्न मिल सकता है. 

Star Health 

Star Health पर Motilal Oswal ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 730 रुपये दिया है. 28 जून 2024 को शेयर का भाव 557 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 31% रिटर्न मिल सकता है. 

EPL 

EPL पर Motilal Oswal ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये दिया है. 28 जून 2024 को शेयर का भाव 198 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 26% रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)