Coal India Share Price: बाजार की तेजी के बीच डिविडेंड से कमाई कराने वाली Navratna PSU कंपनी Coal India के Stock पर जबरदस्त रेटिंग आई है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Coal India पर कवरेज की शुरुआत की है. मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया (Coal India) पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए इसे 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹525 तय किया है. मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले यह 25% का अपसाइड टारगेट है.

Coal India पर क्यों है खरीदारी की राय?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने अपनी रेटिंग के पीछे कई पॉजिटिव्स बताए हैं- 

1. पावर डिमांड में तेजी का लाभ:

भारत में बढ़ती ऊर्जा की मांग कोल इंडिया के लिए बड़ा अवसर है. घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की खपत बढ़ रही है, जिससे कोयले की मांग में मजबूती देखी जा रही है.

2. वॉल्यूम्स में वृद्धि:

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि कोल इंडिया के उत्पादन और बिक्री वॉल्यूम्स में वृद्धि होने से कंपनी के वित्तीय नतीजों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. यह सीधे तौर पर कंपनी की आय और लाभ में इजाफा करेगा.

3. मजबूत बैलेंस शीट:

कोल इंडिया की बैलेंस शीट को लेकर भी मॉर्गन स्टैनली आश्वस्त है. मजबूत नकदी प्रवाह और कम कर्ज वाली स्थिति इसे लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करती है.

4. आकर्षक वैल्यूएशन:

मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया को वैल्यूएशन के आधार पर भी आकर्षक बताया है. कंपनी का वित्त वर्ष 2026 के लिए प्राइस-टू-बुक रेशियो (P/B) 2.1x और प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (P/E) 6.8x है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक एंट्री पॉइंट हो सकता है.