टाटा केमिकल्स समेत इन शेयरों पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश, मिल सकता है 45% का तगड़ा रिटर्न
Chemical Stocks: ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनियों को न केवल चीन से सप्लाई चेन में बदलाव से फायदा होगा, बल्कि यूरोप + 1 से भी फायदा मिलेगा. मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) सहित इन कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
Chemical Stocks: सप्लाई चेन में दिक्कत और चीन में अनिश्चितता का भारतीय केमिकल कंपनियों को फायदा मिलेगा. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) केमिकल शेयरों पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, केमिकल सेक्टर को अच्छी प्राइसिंग, चीन की +1 पॉलिसी का फायदा मिलेगा. इनमें मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज इस सेक्टर पर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव है क्योंकि फंडामेंटल मजबूत हैं.
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनियों को न केवल चीन से सप्लाई चेन में बदलाव से फायदा होगा, बल्कि यूरोप + 1 से भी फायदा मिलेगा. केमिकल इम्पोर्ट को कम करने पर फोकस, R&D क्षमताओं और फेवरेबल सरकारी नीतियों से केमिकल सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव है. मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) सहित इन कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस केमिकल सेक्टर (Chemical Sector) को लेकर काफी पॉजिटिव है.
इन केमिकल स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव
Tata Chemicals- मॉर्गन स्टैनली टाटा केमिकल्स के स्टॉक की रेटिंग को अंडरवेट से अपग्रेड कर ओवरवेट की रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये से बढ़ाकर 1319 रुपये रखा है. 28 सितंबर 2022 को स्टॉक 1045.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 26% का रिटर्न मिल सकता है.
Aarti Industries- ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने आरती इंडस्ट्रीज की रेटिंग को ओवरवेट से डाउनग्रेड कर अंडरवेट की रेटिंग दी है. इसके साथ ही उसने टारगेट प्राइस 957 रुपये से घटाकर 685 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Deepak Nitrite- Morgan Stanley ने दीपक नाइट्राइट की रेटिंग को इक्वलवेट से डाउनग्रेड अंडरवेट की रेटिंग की. उसने प्रति शेयर टारगटे प्राइस 1915 रुपये से घटाकर 1732 रुपये का रखा.
Navin Fluorine- मॉर्गन स्टैनली ने नवीन फ्लोरीन पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4562 रुपये से बढ़ाकर 5358 करोड़ रुपये का रखा.
SRF- ग्लोबल ब्रोकरेज ने एसआरएफ के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी. उसने प्रति शेयर टारगेट 2757 रुपये से बढ़ाकर 3571 रुपये किया. 28 सितंबर 2022 को शेयर 2485.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 44% का तगड़ा मुनाफा मिल सकता है.
PI Industries- मॉर्गन स्टैनली ने पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 3119 रुपये से बढ़ाकर 3675 रुपये का रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)