MOFSL 5 Top Stocks to Buy: बजट से पहले अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसावल (MOFSL) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Titan, L&T, Ambuja Cement, Hindalco, SBI शामिल हैं. ये स्टॉक्स अगले 1 साल में 28 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Titan

Titan पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 4150 रुपये दिया है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 3236 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 28 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

L&T

L&T पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 4400 रुपये दिया है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 3639 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Ambuja Cement

Ambuja Cement पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 800 रुपये दिया है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 684 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 17 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Hindalco 

Hindalco पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 790 रुपये दिया है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 690 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.

SBI

SBI पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. 1 साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 1015  रुपये दिया है. 16 जुलाई 2024 को शेयर 881 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.

 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)