कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बिकवाली जारी है. बीते हफ्ते सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. गिरावट के चलते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए घट गया. इसमें बैंकिंग शेयरों को भारी नुकसान हुआ, जबकि FMCG सेक्टर में मजबूती देखने को मिली. करेंसी मार्केट की हालत भी तंग है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की वैल्यू लगातार घट रही है. 1 डॉलर की वैल्यू 82 रुपए तक पहुंच गया है. कमजोर सेंटीमेंट में क्वालिटी शेयर की कीमत भी घटी है, ऐसे में चुनिंदा शेयरों को पोर्टफोलियों में करना चाहिए.

कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो मजबूत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के मुताबिक इंफ्रा सेक्टर की G R Infraprojects के शेयर पर फोकस करना चाहिए.  कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो काफी मजबूत है, जोकि 17000 करोड़ रुपए का है. FY22 तक कंपनी ने 30 प्रोजेक्ट्स पूरे किए. रोड सेक्टर में कंपनी मजबूत स्थिति में है. अब कंपनी का फोकस अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर होने वाला है, जिसमें रेलवे, मेट्रो, पावर ट्रांसमिशन जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी रोड और रेलवे सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है. ऐसे में फोकस FY23 में ऑर्डर इनफ्लो बढ़ाने पर होगा.

शेयर में 33 फीसदी तेजी संभव

मजबूत ऑर्डर इनफ्लो के चलते ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि कंपनी की आय बढ़ेगी. FY22-24 में G R Infraprojects की रेवेन्यू ग्रोथ 12 फीसदी रह सकती है. EBITDA मार्जिन भी 16 से 18 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार है. शेयर पर 1630 रुपए का लक्ष्य है, जोकि शुक्रवार को 1230 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यानी शेयर में मौजूदा भाव से 33 फीसदी की पॉजिटिव रिटर्न की उम्मीद है. बाजार में बिकवाली के ट्रेंड से शेयर महीनेभर में 9 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. 52 हफ्तों की हाई की बात करें तो यह 2267 रुपए है, जबकि सालभर में सबसे निचला स्तर 1078 रुपए है. G R INFRAPROJECTS की स्थापना 1995 में हुई थी.