Modi 3.0 Stock Market Update: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. नई सरकार बनने के पहले 100 दिन में सेंसेक्स 6,300 अंक या 8.2 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप में भी तेजी देखने को मिली है. इस दौरान BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षा अवधि में BSE आईटी और BSE हेल्थकेयर इंडेक्स ने 22-22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. BSE कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने 17 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, BSE मेटल इंडेक्स और BSE रियल्टी इंडेक्स में क्रमश: तीन और एक प्रतिशत की गिरावट हुई है.

इन स्टॉक्स में पैसे हो गए डबल

समीक्षा अवधि में रेफेक्स इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वेलर्स, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज, ग्राविटा इंडिया, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने 100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

GDP में तेज ग्रोथ

कुछ दिनों पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वे लंबी अवधि के लिए भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश हैं. इसकी वजह जीडीपी में तेज वृद्धि दर का होना है, जिसके कारण कॉरपोरेट आय में भी इजाफा हो रहा है. छोटी अवधि में घरेलू निवेशकों की ओर से किया जाने वाला निवेश भी जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, विदेशी निवेशकों की भी वापसी हो सकती है.

क्यों हैं मार्केट में तेजी?

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है. भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. इसके वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी करीब 17 प्रतिशत और सेंसेक्स करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.