M&M Share Price: गिरावट वाले बाजार में दिग्गज ऑटो कंपनी M&M के शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. Auto Stock आज 3% उछला था और निफ्टी के टॉप गेनर्स में से एक बना रहा. इस तेजी के पीछे कंपनी के मजबूत तिमाही बिजनेस अपडेट के ब्रोकरेज की ओर से आई रेटिंग अपग्रेड है. शेयर कल की क्लोजिंग 3,060 के मुकाबले 3,161 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. दरअसल, CLSA ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है.

M&M का शेयर हुआ अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने M&M को अपग्रेड करके इसकी HOLD की रेटिंग को Outperform कर दिया है. साथ ही शेयर पर लक्ष्य को 2654 से बढ़कर 3400 किया,है, जो इसका 11% अपसाइड है. शेयर की री-रेटिंग हो सकती है, इसके लिए SUVs में ग्रोथ और बढ़ते ROE ट्रिगर का काम कर सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार नए SUV लॉन्च से कंपनी को प्राइसिंग पावर मिरही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि XUV 3X0, Thar Roxx और आने वाले EV मॉडल्स के साथ, महिंद्रा अपने SUV का आकार और औसत बिक्री मूल्य (ASP) बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है.

क्या खरीदना चाहिए M&M?

स्टॉक पर री-रेटिंग का ट्रिगर तो है ही, ब्रोकरेज का कहना है कि SUV और ट्रैक्टर सेगमेंट दोनों से ही कंपनी के लिए अच्छा आउटलुक दिख रहा है. SUV बाजार में सुधार, प्रॉडक्ट मिक्स और लाभ में बढ़ोतरी की उम्मीद है. CLSA की रिपोर्ट कहती है कि ये सभी बातें M&M के औसत बिक्री मूल्य और लाभ को बेहतर बनाने में मदद करेंगी. XUV 3X0, Thar Roxx, & upcoming EV models से पाइपलाइन मजबूत है. FY26-27 के लिए, M&M के SUV सेगमेंट का EBIT लाभ 9% रहने की उम्मीद है. महिंद्रा के ट्रैक्टर क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन हो रहा है. CLSA का मानना है कि घरेलू ट्रैक्टर उद्योग में FY26 से सुधार देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, ट्रैक्टरों का मार्केट शेयर और प्रॉफिट भी स्थिर है. FY24-27CL में SUV वॉल्यूम 15% और ट्रैक्टर वॉल्यूम 12% CAGR से बढ़ने का अनुमान  है.