बड़ी डील के दम पर उछला 'मिनीरत्न' Railway स्टॉक, 2.5% में ज्यादा तेजी; रिटर्न मशीन रहा है शेयर
Miniratna Railway PSU Stock: IRCTC के स्टॉक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. 13 सितंबर 2023 को शेयर 687 पर बंद हुआ था.
Miniratna Railway PSU Stock IRCTC: सरकार की मिनीरत्न कंपनी IRCTC के स्टॉक में गुरुवार (14 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा उछाल देखा गया है. महाराष्ट्र सरकार के साथ एक बड़ा समझौता होने के बाद स्टॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है. IRCTC ने महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSTRC) के साथ एक एमओयू (MoU) किया है. इसके जरिए MSRTC की ऑनलाइन बस बुकिंग IRCTC के बस बुकिंग पोर्टल/वेबसाइट से किया जा सकेगा. IRCTC रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत मिनीरत्न कैटेगरी की सेंट्रल PSU है.
IRCTC: शेयर 2.5% से ज्यादा उछला
IRCTC के स्टॉक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. 13 सितंबर 2023 को शेयर 687 पर बंद हुआ था. आज कारोबार शुरू होते ही शेयर 704.3 के हाई पर पहुंच गया. IRCTC और MSRTC के बीच हुई डील को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगे.
IRCTC की रेलवे कैटरिंग और टिकटिंग बिजनेस में मोनोपॉली है. हाल ही में कंपनी ने ट्रेन के भीतर कैटरिंग सर्विस फुल टैरिफ रेट (FTR) के आधार पर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. इसका मतलब, ट्रेन के भीतर हर तरह की कैटरिंग सर्विसेज IRCTC की मदद से ही उपलब्ध हो सकेगी. आपको जो खाना है उसे बाहर ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन बुकिंग का माध्यम IRCTC ही होगा. यह मोनोपॉली को बढ़ावा देगा.
IRCTC: रिटर्न मशीन रहा है शेयर
IRCTC का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. कंपनी का स्टॉक 14 अक्टूबर 2019 को बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के इश्यू प्राइस 320 रुपये था और यह करीब दोगुने प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह शेयर अक्टूबर 2021 में स्पिल्ट हुआ. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू हो गई.
हालांकि अभी IRCTC का शेयर 1 साल के हाई से 11 फीसदी डिस्काउंट पर है. शेयर के लिए एक साल का हाई 775 रुपये है. जबकि बुधवार को यह 687 रुपये पर बंद हुआ था. 2019 के बाद से अब तक का रिटर्न देखें तो कीब 345 फीसदी रहा है. यानी, इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू आज की तारीख में 4.5 लाख के करीब है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें