Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इस हफ्ते मिडकैप में 0.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार इस इंडेक्स में मजबूती है. Q3 रिजल्ट की शुरुआत हो चुकी है, जिससे बाजार का मोमेंटम पॉजिटिव बन रहा है. इस तेजी के बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने निवेशकों के लिए 3 दमदार Midcap Stocks को चुना है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

Poonawalla Fincorp Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए NBFC सेक्टर से Poonawalla Fincorp को चुना है. यह शेयर 496 रुपए  के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इसका फोकस कंज्यूमर एंड MSME फाइनेंसिंग पर है. पिछले 3 सालों में AUM डबल हो चुका है. ग्रॉस और नेट NPA में सुधार आ रहा है. अगले हफ्ते इसका Q3 रिजल्ट आएगा. लॉन्ग टर्म का टारगेट 675 रुपए का दिया गया है. यह 37 फीसदी के करीब है. एक साल में इस स्टॉक में 71  फीसदी और तीन साल में 945 फीसदी का उछाल आया है.

Elgi Equipments Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी स्टॉक Elgi Equipments को चुना है. यह शेयर 536 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एयर कंप्रेसर बनाने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 60 फीसदी रेवेन्यू ओवरसीज मार्केट से आता है. Q3 रिजल्ट दमदार रहने की उम्मीद है. इसके लिए टारगेट 650 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 22 फीसदी ज्यादा है.

Nuvoco Vistas Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 1-3 महीने के लिहाज से सीमेंट स्टॉक Nuvoco Vistas को चुना है. यह शेयर 349 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह निरमा ग्रुप की कंपनी है और देश का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट मैन्युफैक्चरर है. इन्फ्रा और रियल एस्टेट में तेजी के कारण सीमेंट की मांग रोबूस्ट है. मार्जिन्स में भी सुधार आ रहा है. Q3 रिजल्ट  बेहतर होने की उम्मीद है. 395 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह 13 फीसदी से ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)