Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार लगातार 13वें दिन हरे निशान में बंद हुआ है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और फॉरेन इनफ्लो के चलते सोमावर (2 सितंबर) को बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. सेंसेक्स पहली बार 82,700 के ऊपर पहुंचा है. तो निफ्टी भी पहली बार 25,300 के ऊपर चढ़ा. बाजार में जारी तेजी के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक हैं. इनमें CAMS, Triveni Turbine और EMS Ltd शामिल हैं. ये तीनों जीरो डेट कंपनी हैं.

Long Term- CAMS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग-टर्म के लिए CAMS में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. 2 सितंबर को शेयर 4 फीसदी बढ़कर 4432.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 12 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है.

एक्सपर्ट का कहना है कि यह इन्वेस्टर सर्विसेज प्रोवाइड करने वापी कंपनी है. कंपनी AMC, म्यूचुअल फंड्स और एआईएफ को सर्विस देती है. इस सेगमेंट में कंपनी के पास 69 फीसदी मार्केट शेयर है. एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से नए आईपीओ आ रहे हैं, डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं, नए इन्वेस्टर्स आ रहे हैं, कंपनी के सामने यह बड़ा अवसर है. 

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' बना ये Stock, महारत्न PSU से मिला बड़ा ठेका, सालभर में 495% दिया रिटर्न

कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. जून तिमाही बहुत ही अच्छी रही है. 106 करोड़ रुपये का PAT रिपोर्ट किया, जो पिछले साल 75 करोड़ रुपये का PAT था. इस बिजनेस में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 42 फीसदी है. रिटर्न ऑन इक्विटीज 38 फीसदी है, यह एक जीरो डेट कंपनी है. कंपनी में FII और DII की बड़ी हिस्सेदारी है. 75 फीसदी हिस्सेदारी इनकी है. स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी की सलाह है.

Positional Term- Triveni Turbine

विकास सेठी ने पोजिशन टर्म के लिए त्रिवेणी टर्बाइन को पिक किया है. एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 780 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 710 रुपये रखा है. 2 सितंबर को शेयर 1.52 फीसदी बढ़कर 732.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे 6.50 फीसदी उछल सकता है. 

यह भारत की लीडिंग स्टीम टर्बाइन बनाने वाली कंपनी है, जिसका 60 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. यह टर्बाइन्स ऑयल एंड गैस, डिफेंस, शुगर, सीमेंट, केमिकल्स इंडस्ट्रीज में काम आते है. जहां पर जबरदस्त कैपेक्स चल रहा है तो उस लिहाज से स्टॉक में अट्रैक्शन आना चाहिए. कंपनी पावर इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. 70 देशों में कंपनी का एक्सपोर्ट होता है. कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. FIIs और DIIs भी इसमें 39 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. स्टॉक में 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: ये 5 चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम, नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये

Short Term- EMS Ltd

शॉर्ट-टर्म के लिए एक्सपर्ट ने EMS Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 880 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 835 रुपये रखना है. 2 सितंबर को शेयर 0.45 फीसदी गिरकर 843.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे 5 फीसदी तक बढ़ सकता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, ये कंपनी वॉटर रिलेटेड सेगमेंट में ऑपरेट करती है. वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, वॉटर रिटेलेड प्रोजेक्ट्स जैसे वॉटर सप्लाई सिस्टम में है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. बहुत अच्छी कंपनी है. ऑपरेशन और मेंटेनेंस का कई राज्य सरकारों से इनको ऑर्डर मिलता है. जैसे राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और बिहार. जो सरकार की नीतियां हैं जैसे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा, जल जीवन मिशन, इसका भी एक बड़ा बेनिफिट कंपनी को होता है. 

एक इटालियन कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है, जिसने यूपी जल निगम लिमिटेड से एक प्रोजेक्ट पूरा किया है. कंपनी के पास 1800 से 2000  करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. पाइप लाइन में 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. फंडामेंटल्स मजबूत है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. 1 से 3 महीने के नजरिये से खरीदारी की राय है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)