शेयर बाजार का मूड फिर से बिगड़ गया है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 24668 पर बंद हुआ. हालांकि, मिडकैप इंडेक्स में 451 अंक यानी पौने एक फीसदी की तेजी रही. दो दिनों की मामूली गिरावट पर फिर से विराम लगा है. बाजार के इस माहौल में एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Bharat Dynamics, पोजिशनल आधार पर MedPlus Health और शॉर्ट टर्म के लिए JSW Energy को चुना है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.

Bharat Dynamics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Bharat Dynamics है. यह शेयर 1283 रुपए पर बंद हुआ. 1230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1450 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1795 रुपए और लो 685 रुपए का है. 4-5 महीने में बड़ा करेक्शन देखा गया, जिसका बाद शेयर ने अच्छा बेस बनाकर रिबाउंड किया है और इंपोर्टेंट मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले दो हफ्ते में शेयर में 15% और एक महीने में 30% की तेजी आई है.

Medplus Health Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Medplus Health को चुना है. यह शेयर 860 रुपए पर बंद हुआ. लोअर साइड पर इस स्टॉक में कंसोलिडेशन देखने को मिला. मंथली चार्ट पर शेयर ने ब्रेकआउट दिया है. 975 रुपए का टारगेट और 820 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पिछले दो हफ्ते में शेयर ने 5.5% और एक महीने में 22% की तेजी आई है.

JSW Energy Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए  JSW Energy को चुना है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 688 रुपए पर बंद हुआ. हाल ही में यह शेयर F&O में एंट्री ली है. करेक्शन के बाद शेयर ने डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है. शेयर ने 20 और 50 दिनों के DMA यानी डेली मूविंग ऐवरेज को क्रॉस किया है जो नई तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. 665 रुपए के स्टॉपलॉस को मेंटेन करना है. टारगेट 750 और 770 रुपए का दिया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2% और दो हफ्ते में 6.5% की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)