Vedanta पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश क्यों? 50% बढ़ा दिया टारगेट; रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
Metal Stocks to BUY: चीन में बिल्डिंग एक्टिविटी जोर पकड़ने के कारण मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. ग्लोबल ब्रोकरेट फर्म CLSA वेदांता लिमिटेड को लेकर सुपर बुलिश है. इसने अपने टारगेट को 50% रिवाइज किया है.
Metal Stocks to BUY: मेटल स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. चीन से डिमांड सेंटिमेंट मजबूत हुआ है जिसका असर इस सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. मिनरल्स का रेट 10 महीने के लो पर पहुंचने के बाद रिबाउंड किया है. अप्रैल और मई के महीने में चीन में बिल्डिंग एक्टिविटी जोर पकड़ती है जिसका बड़ा फायदा मेटल कंपनियों को होता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मट CLSA ने वेदांता लिमिटेड के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट प्राइस को 50% रिवाइज किया है. यह शेयर इस समय रिकॉर्ड हाई पर है.
Vedanta Share Price Target
CLSA ने वेदांता लिमिटेड के लिए रेटिंग्स को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 260 रुपए के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ाकर 390 रुपए कर दिया है. आज वेदांता का शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 360 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 370 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया. 9 कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है.
Vedanta पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा
CLSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वेदांता लिमिटेड का बिजेनस डायवर्सिफाइड है. इस कंपनी को कमोडिटीज में तेजी से फायदा मिलेगा. कंपनी का फोकस क्षमता विस्तार और मुनाफा बढ़ाने पर है. FY27 तक ग्रुप EBITDA को 62000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज घटना शेयर के लिए पॉजिटिव है. आने वाले समय में इसकी री-रेटिंग संभव है. मौजूदा भाव पर 7 -9% की डिविडेंड यील्ड है जो निवेशकों के लिए काफी आकर्षक है. ये तमाम फैक्टर्स निवेशकों को भरोसा देते हैं.
Vedanta Share Price History
बीच में एक दिन छोड़ दें तो पिछले 9 कारोबारी सत्रों से लगातार Vedanta के शेयर हरे निशान में बंद हो रहे हैं. 26 मार्च को यह शेयर 268 रुपए पर था. आज यह वहां से 100 रुपए यानी करीब 35-37% बढ़ चुका है. एक हफ्ते में इस शेयर में 21 फीसदी, एक महीने में 28 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी का उछाल आया है. 13 मार्च को इस स्टॉक ने 250 रुपए का इस साल का लो बनाया था. 2023 का लो इसने सितंबर महीने में 208 रुपए का बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)