Metal Stock: मेटल स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. चीन में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में सुधार से इस सेक्टर के शेयरों में बुल रन देखा जा रहा है. इस हफ्ते निफ्टी मेटल इंडेक्स 5.35% उछला. जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल स्टील का शेयर इस हफ्ते 915 रुपए (Jindal Steel Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 921 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. ब्रोकरेज फर्म ने रिकॉर्ड हाई लेवल पर कवरेज की शुरुआत की और खरीद की सलाह दी है.

Jindal Steel Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने Jindal Steel में खरीद की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 1070 रुपए का पहला टारगेट दिया है. अपनी रिपोर्ट में इसने कहा कि जिंदल स्टील एंड पावर कैपेसिटी का एक्सपैंशन कर रही है. इसके कारण क्रूड स्टील कैपेसिटी 65% बढ़कर 15.9m टन की सालाना क्षमता पर पहुंच जाएगी. स्टील की डिमांड रोबूस्ट रहने की उम्मीद है. इसके कारण FY24-26 के बीच जिंदल स्टील के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 24% CAGR रहने की उम्मीद है. कंपनी का बैलेंसशीट मजबूत है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह अच्छा विकल्प है.

Jindal Steel में क्यों खरीद की सलाह?

ब्रोकरेज ने कहा कि कैपेसिटी एक्सपैंशन के कारण क्रूड स्टील कैपेसिटी 65% और फिनिश्ड स्टील कैपेसिटी 90% बढ़ जाएगी. इसके साथ ही FY26 तक यह देश का चौथा सबसे बड़ा स्टील मैन्युफैक्चरर बन जाएगा. कंपनी के पास भारत और विदेश में कई  आयरन और कोल माइन्स हैं. इससे रॉ मटीरियल सप्लाई को बूस्ट मिलेगा. कम कीमत पर निर्बाध सप्लाई के कारण यह देश की सबसे सस्ती स्टील प्रोड्यूसर बन सकती है. कुल मिलाकर कंपनी और सेक्टर का आउटलुक मजबूत है.

Jindal Steel Share price History

इस हफ्ते Jindal Steel का शेयर 915 रुपए पर बंद हुआ और शुक्रवार को इंट्राडे में इसने 921 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया. 27 मार्च को छोड़ दें तो 21 मार्च 2024 से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 20 मार्च को यह शेयर 782 रुपए पर बंद हुआ था. उसके बाद से अब तक 17 फीसदी उछल चुका है. एक महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी और एक साल में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)