MCX to Shift on TCS Trading platform: कमोडिटी एक्‍सचेंज MCX आगामी 3 अक्‍टूबर से नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा. मार्केट रेगुलेटर सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई थी. जी बिनजेस ने इसको लेकर 3 दिन पहले ही जानकारी दी थी. MCX बोर्ड ने भी अपनी मीटिंग में इसको मंजूरी दे दी. अभी MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी. अब एक्‍सचेंज की पूरी ट्रेडिंग TCS के नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा.  एक्सचेंज ने सर्कुलर जारी कर दिया है. 

MCX टेक्नोलॉजी का मामला क्या था?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX का सितंबर 2014 में 63 Moon के साथ करार हुआ था. यह करार सितंबर 2022 तक के लिए था. सितंबर 2022 के बाद 63 Moon को कई बार एक्सटेंशन मिला. एक्सचेंज ने सितंबर 2021 में TCS को टेक्नोलॉजी पार्टनर के लिए चुना था. MCX को TCS के साथ लागत कम होने की उम्मीद थी. 

जुलाई 2023 में 63 Moon के साथ  कॉन्ट्रैक्ट फिर 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था. दिसंबर 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था. नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट में हर तिमाही में 63 Moon को करीब 125 करोड़ का भुगतान हुआ. मार्च तिमाही में करीब 87 करोड़  का किया भुगतान हुआ था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें