Mazagaon Dock ने छुआ ₹2000 का लेवल? Anil Singhvi ने बताया आगे क्या करें निवेशक
Mazagaon Dock Share Price: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अब ये स्टॉक रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रहा ही नहीं है. अब ये शेयर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए तैयार हो गया है.
Mazagaon Dock Share Price: भारतीय नौसेना के लिए वॉरशिप और सबमरीन्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mazagaon Dock के शेयर ने मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान नया माइलस्टोन (New High) छुआ. कंपनी के शेयर ने आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2000 रुपए का लेवल छुआ. हालांकि उसके बाद शेयर में हल्का सा करेक्शन देखने को मिला. इस शेयर में लगातार कुछ ना कुछ एक्शन जरूर देखने को मिल रहा है. अब ये शेयर 2000 का लेवल छू चुका है तो इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि जिन निवेशकों के पास ये शेयर उन्हें आगे की स्ट्रैटेजी जरूर पता होनी चाहिए.
Anil Singhvi ने दी ये सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अब ये स्टॉक रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रहा ही नहीं है. अब ये शेयर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए तैयार हो गया है. अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि जिसने ये शेयर ले लिया और जो कुंडली मारकर इस शेयर पर बैठा है, उसी के पैसे बन रहे हैं.
इन कारणों से खरीदारी करने की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स इस शेयर को एक ही कारण की वजह से खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि यहां से 10 फीसदी मार्केट शेयर बढ़ेगा या नहीं, ये नहीं पता लेकिन ऐसी कंपनी जिसके पास 8-10 साल का काम है, धंधा है, कैश फ्लो अच्छा है, वर्किंग कैपिटल पॉजिटिव है. ये कई ट्रिगर्स हैं, जिसकी वजह से कोई संस्थागत निवेशक इसे खरीद सकता है.
क्यों तेज़ी से भाग रहा है शेयर?
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस कंपनी की ऑर्डर विजिबिलिटी काफी बढ़ गई है. सरकार मेक इन इंडिया और डिफेंस सेक्टर में बढ़िया काम कर रही है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर कोई खबर आती भी है तो शेयर का भाव ही घटेगा लेकिन कंपनी के बिजनेस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. और तो और ये एक सरकारी कंपनी है, जिसकी वजह से ये शेयर काफी तेजी से भाग रहा है क्योंकि इस पर सरकार की निगरानी करने का डर नहीं है.
Anil Singhvi ने HOLD करने की दी सलाह
अनिल सिंघवी ने कहा कि फिलहाल इस स्टॉक को बेचना नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बीते 4 महीने से यही सीख लेनी है कि जिसने जल्दी बेचा, उसी को ही नुकसान हुआ है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए HOLD करके रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें