NEW YEAR PICKS 2025: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और शेयर बाजार के लिए यह साल शानदार रहा. आखिरी कुछ महीनों में बाजार पर दबाव दिखा. अपने हाई से निफ्टी 9-10% करेक्टेड है. साल 2025 बाजार के लिए पॉजिटिव जरूर रहने की उम्मीद है, लेकिन निवेशकों को क्वॉलिटी और फंडामेंटल पर फोकस करना चाहिए. मोतीलाल ओसवाल की स्नेहा पोद्दार ने न्यू ईयर पिक के तौर पर Max Healthcare में खरीदारी की सलाह दी है.

Max Healthcare का ग्रोथ का अग्रेसिव प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Max Healthcare का शेयर आज 1180 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट हॉस्पिटल सेक्टर पर काफी बुलिश है. उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में लिस्टेड हॉस्पिटल की तरफ से 16000 बेड जोड़ने का ऐलान किया गया है. इन कंपनियों ने पिछले चार सालों में केवल 6000 बेड जोड़े हैं. यह ग्रोथ को पुख्ता करता है. मैक्स हेल्थकेयर बेड जोड़ने को लेकर सबसे अग्रेसिव है. 3200 से अधिक नए बेड जोड़ने की योजना है.

Max Healthcare Share Price Target

Max Healthcare का ग्रोथ को लेकर क्लियर प्लान है. टियर-1 सिटीज पर कंपनी का फोकस है. नॉर्थ इंडिया को लेकर कंपनी अग्रेसिव है जो हाई वैल्यु मार्केट हैं. अगले 3 सालों में कंपनी का ग्रोथ 20% से ज्यादा रहने की उम्मीद है. अगले 1 साल का टारगेट 1380 रुपए का है. अभी यह शेयर 1180 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1215 रुपए और लो 630 रुपए है. इस साल अब तक स्टॉक ने 70% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)