Maruti Suzuki Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में आज दमदार तेजी नजर आई है. स्टॉक आज 4% चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. स्टॉक कल 13,115 रुपये पर बंद हुआ, आज इसकी ओपनिंग 13,519 रुपये पर हुई थी, लेकिन इसके बाद ये 13,675 के ऑल टाइम हाई पर आ गया. कंपनी ने कल अप्रैल-जून तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए हैं. इसके बाद ब्रोकरेज की ओर से भी इसपर टारगेट प्राइस बढ़ाया गया है.

कैसे रहे Maruti Suzuki के नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q1 में कमज़ोर मांग के बावजूद कंपनी के नतीजे दमदार रहे. वॉल्यूम में गिरावट और बड़े discounts के बावजूद मार्जिन में 3.5% का एक्सपेंशन आया है. लागत की कीमतों में कटौती और बेहतर ऑपरेटिंग परफॉरमेंस से मार्जिन्स में सुधार आया है. Realisation में 5% की बढ़त आई है. अफ्रीका, Middle East और LATAM में एक्सपोर्ट की रिकवरी आई है. मानेसर में नई असेंबली लाइन शुरू होने से फायदा मिला है. 

मजबूत गाइडेंस

नतीजों के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में मैनेजमेंट ने मजबूत गाइडेंस दिया था. शार्ट टर्म में डिमांड सॉफ्ट रहने की उम्मीद है, लेकिन कंपनी को सुस्त मांग रहने से चिंता नहीं है. कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत बने रहेंगे. ग्रामीण मांग, शहरी मांग से मजबूत है. हाल ही में लॉन्च हुई नई Swift को मज़बूत रिस्पांस मिला है और इन्वेंटरी लेवल फिलहाल नार्मल से ऊपर है.

ब्रोकरेज ने बढ़ाए लक्ष्य

अनुमान से बेहतर नतीजों के बाद Brokerages ने टारगेट प्राइस बढ़ाया है.

  • Citi ने Buy की रेटिंग  15100 से बढ़ाकर 15500 कर दिया है.
  • Jefferies ने Buy की रेटिंग 14750 से बढ़ाकर 15200 कर दिया है.                      
  • Morgan Stanley स्टॉक पर Overweight हैं और 14105 के टारगेट को बढ़ाकर 15145 कर दिया है.          
  • CLSA ने इसपर Outperform की रेटिंग दी है और 14436 के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 15000 कर दिया है.