Market Top-10 News: आज के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार हल्की ही सही लेकिन मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिले थे लेकिन भारतीय बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में 10 ऐसे स्टॉक्स पर नजर रख लेनी चाहिए, जो इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. हमारे पास 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट है, जो खबरों या ट्रिगर के दम पर एक्शन में रह सकते हैं. इसमें Union Bank of India, Tata Power, Glenmark Pharma, Lemon Tree जैसे शेयर शामिल हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं इन टॉप 10 शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Union bank of India

QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹91.10/शेयर तय 

QIP के जरिए शेयर जारी कर 5000 करोड़  तक फंड जुटाने को मंजूरी 

24 अगस्त को बोर्ड की बैठक में कैपिटल फंड जुटाने और इश्यू की कीमत तय करने पर विचार 

2.Tata Power

सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने टाटा मोटर्स के साथ PPA किया 

सब्सिडियरी ने उत्तराखंड, पंतनगर के कैंपस में 9MWp के सोलर प्लांट इंस्टालेशन के लिए PPA किया 

यह सोलर प्लांट राज्य में सबसे बड़ी ओन कैंपस सोलर फैसिलिटी होगी 

PPA की एग्जीक्यूशन डेट से 6 महीने के भीतर प्रोजेक्ट शुरू होगा 

3. GLenmark Pharma

कंपनी की US सब्सिडियरी ने अमेरिकी की डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन के साथ एग्रीमेंट किया 

एंटीट्रस्ट डिवीजन के साथ सभी अदालती कार्यवाही को हल करने के लिए किया एग्रीमेंट  

2013 और 2015 के बीच पूर्व कर्मचारियों द्वारा जेनेरिक दवा प्रवास्टैटिन से संबंधित मामला हल करने के लिए किया एग्रीमेंट 

करार के तहत 246 करोड़ रुपए का करेंगे भुगतान

4. Rites/NHPC

कंपनी के साथ NHPC ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी के लिए MoU किया  

अरुणाचल प्रदेश में NHPC के  हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए MoU किया 

इस करार में नई रेल कनेक्टिविटी के लिए कंसल्टेंसी सर्विस शामिल होंगी 

5. Lemon Tree 

कंपनी ने भुवनेश्वर और कसौली में 2 प्रॉपर्टीज के लिए लाइसेंस करार किया 

होटल का ऑपरेशन Q3FY26 तक शुरू होने की उम्मीद 

6. Globus spirits 

कंपनी में Motilal Oswal Midcap Fund & Nifty Microcap 250 Index Fund ने हिस्सेदारी खरीदी  

हिस्सेदारी 4.88% से बढ़कर 5.06% हुई 

10 अगस्त को मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए हिस्सेदारी खरीदी 

7. Allcargo Terminals 

Profit Down 50% to Rs 9 cr v/s Rs 18 cr

Margins Down to 16% v/s 24.8%

Revenues Up 7% to Rs 181 cr

8. Dish TV/Bharti Airtel 

TRAI ने recommendations दी DTH services से जुड़ी

DTH लाइसेंस से ली जाने वाली लाइसेंस फीस अब आने वाले 3 सालो में होगी शून्य 

9. L&T Tech

Maintain Underweight, Target 3200 (CMP RS 4345)

मैनेजमेंट का कहना है कि FY24 में अनुमान के मुताबिक पॉजिटिव बायज़ है

10. GSPL

Morgan Stanley on Gujarat State Petronet (CMP: 275)

Maintain Underweight, Target cut to 265 from 319

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें