5 साल में 3 गुना रिटर्न देने को तैयार ये रियल्टी स्टॉक, Anil Singhvi ने बनाया वेल्थ क्रिएशन पिक; खरीद कर रख लें
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespaces) को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लंबी अवधि में शानदार प्रदर्शन कर सकता है.
Anil Singhvi Wealth Creation Pick: शेयर बाजार में बुधवार (20 मार्च) को निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली. बाजार में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. मंगलवार को बाजार में लाल निशान में बंद हुए थे. घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Wealth Creation का अच्छा मौका बन रहा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेसेस (Mahindra Lifespaces) को अपना वेल्थ क्रिएशन पिक (Wealth Creation Pick) बनाया है. दमदार फंडामेंटल वाला यह शेयर लंबी अवधि में शानदार प्रदर्शन कर सकता है. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 58 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है.
Mahindra Lifespaces: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी के बेहतर गवर्नेंस वाले प्रोमोटर्स हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का यह स्टॉक है. कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामले में यह बेस्ट कंपनियों में से एक है. रियल एस्टेट सेक्टर पर हम बुलिश हैं. यह पूरा सेक्टर ग्रोथ के लिए तैयार है. कंपनी के 3 डिवीजन IC&IC (Integrated Cities and Industrial Clusters), मिड प्रीमियम हाउसिंग और अफोर्डेबल हाउसिंग से बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है.
Mahindra Lifespaces के पास 4000 एकड़ से ज्यादा का बड़ा लैंड बैंक है. जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे के अलावा मुंबई, पालघर, ठाणे में बड़ा लैंड बैंक है. कांदिवली फेज 1 की प्री-सेल्स 800 करोड़ रुपये के पार है. कांदिवली में तीनों फेज से 2700 करोड़ रुपये के बिजनेस की उम्मीद है. यहां से कंपनी को 1500 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है. कंपनी के जमीन की वैल्यू 8300 करोड़ के मार्केट कैप से ज्यादा है.
उनका कहना है, कंपनी में ICICI Pru, Kotak Mah, HSBC, Goldman Sachs के पास 16% हिस्सा है. इन्वेस्टर फ्रेंडली कंपनी है. सितंबर 2021 में 2:1 शेयर का बोनस दिया. कंपनी के लिए MD & CEO के तौर पर अमित सिन्हा की नियुक्ति गेमचेंजर हो सकती है. अगले 5 साल में आय 5 गुना बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी का 5-7 साल में 8000-10000 करोड़ रुपये प्री-सेल्स का लक्ष्य है.
Mahindra Lifespaces: आय का ट्रेंड
वर्ष | आय (करोड़ रु में) |
2021 | 824 |
2023 | 2,268 |
2025E | 3,000 |
2028E | 8,000-10,000 |
Mahindra Lifespaces: अनिल सिंघवी के टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने महिंद्रा लाइफस्पेसेस के लिए तीन टारगेट 900, 1200 और 1500 दिए हैं. 3-5 साल के लिए यह टारगेट हैं. कंपनी में असली ग्रोथ इसी दौरान देखने को मिलेगी. इस स्टॉक में 5 साल में 3 गुना रिटर्न मिल सकता है. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
Mahindra Lifespaces: शेयर की परफॉर्मेंस
महिंद्रा लाइफस्पेसेस (Mahindra Lifespaces) के स्टॉक में बीते एक साल में शानदार तेजी देखने को मिली है. बीते सालभर में स्टॉक 58 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न सपाट रहा है. तीन महीने में शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है. इस साल अब तक करीब फीसदी उछला है. महिंद्रा लाइफस्पेस का 52 वीक हाई 632.80 और लो 316.10 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,580 करोड़ रुपये से ज्यादा है.