निवेशकों को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सलाह, प्रॉफिट बुकिंग के लिए तैयार है ये शेयर
बाजार में जारी तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अपनी राय दी है. उन्होंने रिजल्ट रिव्यू करने के बाद बताया है कि कुछ कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा सकती है. इसके साथ उन्होंने कुछ फ्यूचर्स को बेचने की सलाह दी है.
![निवेशकों को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सलाह, प्रॉफिट बुकिंग के लिए तैयार है ये शेयर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209230-anil-singhvi-stocks-tip.png?im=FitAndFill=(1200,900))
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी
बाजार में जारी तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को अपनी राय दी है. उन्होंने रिजल्ट रिव्यू करने के बाद बताया है कि कुछ कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा सकती है. इसके साथ उन्होंने कुछ फ्यूचर्स को बेचने की सलाह दी है. अगर आप आज बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो कोई भी ट्रेड लेने से पहले एक नजर रिजल्ट रिव्यू पर डाल लीजिए ताकि ट्रेड से आपको बेहतर फायदा हो सके.
SBI Card Futures:
कंपनी का पिछला तिमाही प्रदर्शन कमजोर रहा है, हालांकि, स्टॉक बीते तीन महीनों में 14% चढ़ा है. बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की संभावना है. इसमें 775 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए 750, 735 और 725 रुपये के टारगेट तय किए गए हैं.
Bajaj Auto Futures:
कंपनी के नतीजे उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं. इसके लिए 8320 रुपये का सपोर्ट लेवल और 8570 रुपये का हाई लेवल देखा जा रहा है.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
BHEL Futures:
भले ही कंपनी के नतीजे मजबूत दिख रहे हों, लेकिन आंतरिक आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. इस स्टॉक में खरीदारी सिर्फ सपोर्ट लेवल (184 रुपये) के आसपास करने की सलाह दी गई है, जबकि 194 और 197 रुपये के लेवल पर बेचने की रणनीति हो सकती है.
MGL Futures:
MGL के नतीजे भी मजबूत हैं, लेकिन आंतरिक आंकड़े बहुत प्रभावशाली नहीं हैं. इसमें निवेशकों को 1240 और 1255 रुपये के सपोर्ट लेवल के पास खरीदारी करने की सलाह दी गई है, जबकि 1300 रुपये के हाई लेवल पर मुनाफावसूली की जा सकती है.
Colgate Futures:
कमजोर नतीजों के बावजूद स्टॉक में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. इसमें 2620 रुपये का सपोर्ट लेवल और 2715 रुपये का हाई लेवल बताया गया है.
GMR Airports Futures:
GMR Airports के नतीजे अनुमानों के अनुरूप रहे हैं. इसके लिए 68 रुपये का सपोर्ट लेवल और 74 रुपये का हाई लेवल निर्धारित किया गया है.
M&M Finance Futures:
कंपनी के नतीजे सकारात्मक रहे हैं और PCR एडजस्टमेंट की वजह से बेहतर दिख रहे हैं. इसमें 267 रुपये का सपोर्ट लेवल और 277 व 283 रुपये के हाई लेवल बताए गए हैं.
Exide Futures:
कंपनी के नतीजे अनुमानों से थोड़े बेहतर रहे हैं. उत्पाद मिश्रण और मार्जिन में सुधार दिख रहा है. साथ ही, लिथियम प्लांट जल्द शुरू होने की उम्मीद है. बीते तीन महीनों में स्टॉक 26% गिर चुका है, जिससे निचले स्तरों पर खरीदारी का अवसर बन सकता है. इसके लिए 327, 333 और 338 रुपये के सपोर्ट लेवल और 348, 355 व 365 रुपये के हाई लेवल को ध्यान में रखने की सलाह दी गई है.
निवेशकों के लिए रणनीति
बाजार में मुनाफावसूली और सपोर्ट लेवल पर खरीदारी के अवसरों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को सतर्कता से ट्रेडिंग करनी चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत नतीजे देने वाली कंपनियों के शेयरों में सुधार देखा जा सकता है, जबकि कमजोर प्रदर्शन वाली कंपनियों में गिरावट जारी रह सकती है.
09:54 AM IST