Anil Singhvi Strategy Today: दुनियाभर के शेयर बाजारों से कमजोर संकेत हैं. ऐसे में भारतीय बाजारों में दबाव देखा है. इस तरह के बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. फिर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए? इसमें ट्रेडर्स की मदद करेगा मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मंत्र. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. सेंटीमेंट भी न्‍यूट्रल है, जबकि ट्रेंड पॉजिटिव  है. अगस्त सीरीज की शुरुआत के लिए कमजोर संकेत हैं.आज के आंकड़े होंगे ज्यादा अहम हैं. निफ्टी 19550, बैंक निफ्टी 45400 के नीचे बंद हो तो कमजोरी का पहला संकेत होगा. ऐसे बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और दायरे को ध्यान में रखते हुए ट्रेड करना चाहिए... 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी रहेगी अगस्त सीरीज?

- लगातार 4 सीरीज से निफ्टी, बैंक निफ्टी मजबूत

- 4 सीरीज में निफ्टी 2400, बैंक निफ्टी 5400 प्वाइंट चढ़ा

- पिछली 5 में से 4 सीरीज का दमदार प्रदर्शन

- निफ्टी में रोलओवर बढ़कर 84%, ओपन इंटरेस्ट भी बढ़कर 1.17 करोड़ शेयर

- FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 59% पर

आज की स्ट्रैटेजी

- अगस्त सीरीज की शुरुआत के लिए कमजोर संकेत

- डाओ की 13 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

- एक्सपायरी के दिन FIIs की बड़ी बिकवाली

- आज के आंकड़े होंगे ज्यादा अहम

- निफ्टी 19550, बैंक निफ्टी 45400 के नीचे बंद हो तो कमजोरी का पहला संकेत

Global: Negative

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

Nifty 19500-19565 Support zone, Below that 19385-19435 Strong Buy zone

Nifty 19725-19775 Higher zone, Above that 19815-19875 Strong Sell zone

Bank Nifty 45400-45550 Support zone, Below that 45175-45300 Strong Buy zone

Bank Nifty 45800-45925 Higher zone, Above that 46075-46200 Strong Sell zone

FIIs Index Long at 59% Vs 67%

Nifty PCR at 0.90 Vs 0.87

Bank Nifty PCR at 0.70 Vs 0.93

India VIX up by 0.5% at 10.51

For Existing Long Positions:

Nifty Intraday SL 19500 n Closing SL 19550

Bank Nifty Intraday SL 45500 n Closing SL 45400

For Existing Short Positions:

Nifty Intraday n Closing SL 19900

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46000

For New Positions:

Sell Nifty:

SL 19900 Tgt 19600, 19565, 19525, 19500, 19435, 19415

Buy Nifty in 19500-19565 range: 

SL 19400 Tgt 19600, 19650, 19675, 19700, 19750, 19775

For New Positions:

Sell Bank Nifty in 45800-45925 range:

SL 46100 Tgt 45700, 45625, 45575, 45450, 45400, 45300

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 45400-45550 range:

Strict SL 45275 Tgt 45625, 45700, 45800, 45850, 45925

F&O Ban Update:

Out of Ban: Sun TV, RBL Bank, Delta Corp

New In Ban: Nil

Already In Ban: Nil

Stock Of The Day:

Buy BEL Cash:

SL 125 Tgt 129.75, 132.50

Strong operational performance

Margins and profit above estimates

Strong order book

Results Review:

India Hotels:

Results Inline

Margins below estimate

Stock price to perfection

Profit booking expected

Intellect Design:

Results better than estimates

Strong margins at 23%

Some upside possible