Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत न्यूट्रल हैं. बाजार में जबरदस्त ब्लॉक डील देखने को मिली. बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 23,000 करोड़ की ब्लॉक डील्स हुई. कल नया हाई बनने के बाद तेज मुनाफावसूली आई. एकतरफा तेजी के बाद बाजार में थोड़ा रुकने के संकेत है. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (20 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में SBI Life और MapmyIndia को चुना है. SBI Life के फ्यूचर और मैपमायइंडिया के कैश में खरीदारी करनी है. 

SBI Life: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने SBI Life को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. स्टॉक पर 1430 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए तीन टारगेट 1475, 1490, 1500  दिए हैं.

   

मार्केट गुरु का कहना है,  लंबे समय बाद एसबीआई लाइफ पर अच्छी रिपोर्ट आई है. मैक्वायरी ने इस शेयर को अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट 1600 से बढ़ाकर 1750 किया है. मैक्वायरी का मानना है कि कंपनी की वैल्युएशंस ठीक हैं. 

MapmyIndia: क्‍या हैं Buy के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने MapmyIndia को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. स्टॉक पर 1970 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए तीन टारगेट 2030, 2075, 2095 दिए हैं.

   

मार्केट गुरु का कहना है, गोल्डमैन की तरफ से इस शेयर पर कवरेज की शुरुआत खरीदारी की रेटिंग के साथ हुई है. 2800 का टारगेट दिया है. फ्यूचर बिजनेस आउटलुक को लेकर भरोसा मजबूत है.