Market Guru Anil Singhvi Stock of The day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने डिफेंस सेक्‍टर की नवरत्‍न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd- BEL) को आज के टॉप पिक (Top Pick of the day) के लिए चुना है. उन्‍होंने कहा कि आज (28 जुलाई) से नई सीरीज की शुरुआत हो रही है. कैश मार्केट में इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी के नतीजे आए और कल के बेस्‍ट नतीजे रहे. पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी की ऑपरेशन परफॉर्मेंस दमदार रही है.

BEL: क्‍या है टारगेट, स्‍टॉपलॉस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि बीईएल में 125 का स्‍टॉपलॉस लगाना है. इसके दो टारगेट 129.75/132.5 लेकर खरीदारी करनी है. उनका कहना है कि कल (27 जुलाई) सबसे बेस्‍ट नतीजे बीईएल के आए. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस आई है. रेवेन्‍यू उम्‍मीद से थोड़ा कम है. बाकी सभी पैरामीटर्स पर कंपनी की तगड़ी परफार्मेंस रही है. मार्जिन्‍स 19 फीसदी जाते हुए दिख रहे हैं. मुनाफा 530 करोड़ रहा, जो उम्‍मीद से बेहतर रहा है. 

अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी के ऑर्डर बुक मजबूत रहे हैं. कंपनी को 8000 करोड़ से ज्‍यादा के ऑर्डर जून तिमाही में आए हैं. कुल मिलाकर 65,000 करोड़ से ज्‍यादा की ऑर्डर बुक है. मजबूत ऑर्डर, मार्जिन्‍स में बढ़त और अच्‍छा मुनाफा तीनों अहम फैक्‍टर हैं. शेयर अपने आल टाइम हाई के करीब है. 3 महीने में करीब 25 फीसदी बढ़ा है. डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों में जान है. 

BEL: कैसे रहे Q1 नतीजे 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Bharat Electronics Q1 Results) में नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछाल के साथ 531 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 13 फीसदी की तेजी रही और यह 3510 करोड़ रुपए है. अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट 538.6 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में यह 366.33 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1382. करोड़ रुपए था.

बाजार को दी सूचना के मुताबिक, ऑपरेशनल रेवेन्यू 3532.94 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3140.61 करोड़ रुपए था.स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 21.73 फीसदी उछाल के साथ 578.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 703.75 करोड़ रुपए रहा. 1 जुलाई 2023 के मुताबिक कंपनी का ऑर्डर बुक 65356 करोड़ रुपए का है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें