Maharatna PSU Stock पर अनिल सिंघवी ने दी BUY की सलाह, कहा- सरकारी शेयर अट्रैक्टिव; जान लें टारगेट्स
Anil Singhvi Stock of the day: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में महारत्न PSU stock BHEL को चुना है. इस PSU शेयर में फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल मार्केट से जोरदार तेजी है. घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है. FIIs भी शॉर्ट कवरिंग करेंगे. इसका बड़ा फायदा गुरुवार (21 मार्च) को घरेलू शेयर बाजारों को होगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, फेड के फैसले के बाद घरेलू बाजारों में भी अच्छा एक्शन होगा. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में महारत्न PSU stock BHEL को चुना है. इस PSU शेयर में फ्यूचर मार्केट में खरीदारी करनी है.
BHEL Futures: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने BHEL Futures में खरीदारी की सलाह है. इसमें स्टॉपलॉस 220 रखना है. इसमें दो टारगेट 229 और 232 है. बीते 5 सेशन में स्टॉक सपाट रहा है. जबकि एक महीने में शेयर करीब 1.3 फीसदी करेक्ट हो चुका है. गिरावट में यह शेयर आकर्षक लेवल पर आया है.
BHEL: क्या है अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, सरकारी कंपनियों पर हम बुलिश है. सरकारी शेयर ही चलेंगे. 270 के लेवल से करेक्ट होकर नीचे आ चुका है. बाजार के मौजूदा दौर में PSU स्टॉक्स आकर्षक नजर आ आ रहे हैं. इसमें अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. यह शेयर आज F&O बैन से बाहर आया है.