Anil Singhvi Stocks of The Day: विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्‍स गिरावट के साथ सेटल हुए थे. सेंटीमेंट्स के दम आज भी कुश शेयरों में तगड़ा एक्‍शन रह सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (27 फरवरी) स्‍टॉक ऑफ द डे में दो क्‍वॉलिटी स्‍टॉक्‍स को खरीदारी चुना है. दोनों शेयर फ्यूचर मार्केट से हैं. इनमें TCS और Havells हैं. 

TCS Futures: नोट करें टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर मार्केट से TCS को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्रा डे में 3950 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी  करनी है. इसके दो टारगेट 4040 और 4070 है. इसमें अच्‍छी तेजी आ सकती है. अच्‍छे लेवल देखकर इसमें एंट्री कर सकते हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि ग्‍लोबल ब्रोकरेज UBS न टीसीएस को अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट भी 4050 से बढ़ाकर 4700 किया है. 

Havells Futures: नोट करें टारगेट 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर मार्केट से हैवेल्‍स को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्रा डे में 1410 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी है. इसके दो टारगेट 1445 और 1465 है. मार्केट गुरु का कहना है कि गोल्‍डमैन सैक्‍स ने हैवेल्‍स को डबल अपग्रेड कर 'न्‍यूट्रल' से 'बाय' की है. टारगेट भी 1540 से बढ़ाकर 1660 किया है. ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट का असर आज शेयर पर देखने को मिल सकता है.