Anil Singhvi Stock of the day: ग्‍लोबल मार्केट से सुस्‍त संकेत हैं. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (6 मार्च) के कारोबार में देखने को मिलेगा. कई शेयरों में कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते एक्‍शन रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में फ्यूचर मार्केट से हैवेल्‍स (Havells Futures) को खरीदारी के लिए चुना है. कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स स्‍पेस की यह कंपनी नए स्‍पेस में एंट्री करने जा रही है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. 

Havells Futures: नोट करें आज के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने फ्यूचर मार्केट से Havells को चुना है. उन्‍होंने कहा कि स्‍टॉक में 1530 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1563 और 1573 के लिए खरीदार करने की सलाह है. बीते 1 हफ्ते में ये शेयर 6.97 फीसदी और 1 महीने में 17.46 फीसदी उछल चुका है.  

क्‍यों खरीदें Havells Futures

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी  किचन अप्‍लायंसेस प्रोडक्‍ट्स में एंट्री कर रही है. इस साल कंपनी इस मार्केट में कदम रखने वाली है. कंपनी का मार्केट शेयर हासिल करने के लिए एग्रेसिव प्‍लान है. कुकटॉप, चिमनी जैसे प्रोडक्‍ट कंपनी बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी मई 2024 में कामकाज शुरू करेगी. 

उनका कहा है, हैवेल्‍स का लक्ष्‍य इस स्‍पेस में टॉप 3 में शामिल होना है. इसका मतलब कि कंपनी 10‍ फीसदी से ज्‍यादा मार्केट शेयर हासिल करने लक्ष्‍य लेकर चल रही है. वित्‍त वर्ष 2027 तक कंपनी के किचन प्रोडक्‍ट्स का मार्जिन भी वही होगा, जो अभी कंपनी के मौजूदा बिजनेस से आ रह है. इसका मतलब कि मार्जिन डाइल्‍यूट नहीं होगा. कंपनी के मुताबिक, 45 से 70 रुपये प्रति शेयर की वैल्‍युएशन किचन प्रोडक्‍ट्स के बिजनेस की आ जाएगी. क्‍योंकि मौजूदा प्राइस की 3-5 फीसदी की वैल्‍यू मानकर चल सकते हैं. मार्केट को यह पंसद आएगा. इसमें खरीदारी करने की सलाह है.