शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से कई शेयर दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदे जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से 6 शेयरों को चुना है. ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदे जा सकते हैं. अच्छी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने यहां बढ़िया टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को दिया है. 1 अक्टूबर के दिन शेयर बाजार ने अच्छे ट्रेड कर रहे हैं. बाजार ने अच्छी शुरुआत की और इस तेजी में निवेशकों और ट्रेडर्स की दमदार कमाई के लिए इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदें ये 6 शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर

Federal Bank - Buy

Target Price - 202/206

Stop Loss 3- 195

Power Grid - Buy

Target Price - 361/365

Stop Loss - 351

2. अविनाश गोरक्षकर की राय

Electrosteel Casting - Buy

Target Price - 325/330

Duration - 6-8 महीने

3. राकेश बंसल के पसंदीदा शेयर

Manappuram Fin Fut - Sell

Target Price - 194/195

Stop Loss - 205

Bank of Baroda - Buy

Target Price - 153.5

Stop Loss - 144.5

4. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर

Britannia - Buy

Target Price - Buy

Target Price - 6450/6500

Stop Loss - 6240

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)