Tata Group के क्वॉलिटी शेयर में बनेगा तगड़ा पैसा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें, नोट करें TGT
Stock to Buy: फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Tata Technologies और Valor Estate Ltd को चुना . इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार (23 अप्रैल) को तेजी के साथ बंद हुए. बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिला. मेटल और फार्मा सेक्टर से दबाव की वजह से अंत में बाजार दिन के निचले स्तरों पर टिके. सेंसेक्स 89 अंक ऊपर 73,738 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 22,368 पर बंद हुआ है. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Tata Technologies और Valor Estate Ltd को चुना.
Tata Technologies Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट में टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies में खरीदारी की सलाह दी है. इसके शॉर्ट टर्म टारगेट 1150 है. 1040 का स्टॉपलॉस रखना है. यह टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी है और ऑटोमोबाइल सेक्टर को कैटर करती है. प्रोडक्ट डेवलपमेंट, डिजाइनिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस ऑटो इंडस्ट्री को उपलब्ध कराती है.
इस कंपनी का मुख्य ग्राहक टाटा मोटर्स और जेएलआर है. इन दोनों जगहों से टाटा टेक को 40 फीसदी रेवेन्यू आता है. इसके अलावा 60 फीसदी का शेष रेवेन्यू 50 बड़ी ऑटो कंपनियों से है. एयरबस, होंडा, फोर्ड जैसे नाम इनकी क्लाइंट लिस्ट में है. नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में इनके 19 से ज्यादा ग्लोबल डिलिवरी सेंटर हैं. टाटा टेक में जबरदस्त क्षमता है. इसके आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था. नवंबर 2023 में कंपनी का आईपीओ आया था. यह शेयर चलने को तैयार है.
Valor Estate Share Price Target
Valor Estate (पहले डीबी रियल्टी) एक रियल एस्टेट स्टॉक है. इस सेक्टर में जबरदस्त तेजी चल रही है. इसका शॉर्ट टर्म 240 है. 210 का स्टॉपलॉस रखना है. यह रियल्टी से एक दमदार क्वॉलिटी वाली कंपनी है. जितने भी बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां हैं जैसेकि प्रेस्टिज एस्टेट, गोदरेज, एलएंडटी, अडानी रियल्टी सभी के साथ इनकी पार्टनरशिप है और ज्वाइंट डेवलपमेंट कर रहे हैं. 600 एकड़ से ज्यादा की लैंडबैंक है. मीरा रोड में एक लैंड बैंक हो, जो काफी वैल्युएबल है. यहां कंपनी का बड़ा काम हो सकता है.
इस कंपनी के पास हॉस्पिटैलिटी का भी अच्छा खासा कारोबार है. इनके तीन होटल हैं. एक गोवा, दूसरा दिल्ली और तीसरा मुंबई एयरपोर्ट पर हिल्टन के नाम से है. कंपनी का टारगेट 2 नए होटल अगले 1 साल में मुंबई में खोलने का है. आने वाले 2 साल में इनकी रूम कैपेसिटी बढ़कर 3000 हो जाएगी, जो अभी 500 है. होटल कारोबार को जो एडवेंट इंटरनेशनल नाम से है, उसे डीमर्ज करने का प्लान है. इससे एक अच्छी खासी वैल्यू अनलॉकिंग हो सकती है. यह कंपनी आने वाले साल में डेट फ्री हो जाएगी. साथ ही बहुत अच्छे कैश फ्लो की उम्मीद है. हाल ही में कंपनी ने 258 के लेवल पर 920 करोड़ का QIP किया था. इसमें खरीदारी की सलाह है.