₹500 से कम कीमत वाला शेयर बरसाएगा पैसा! एक्सपर्ट बोले- गिरावट आने पर खरीदें, देगा मुनाफा, नोट कर लें TGT
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी निवेशक के तौर पर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में उन स्टॉक्स को जोड़े, जो बंपर रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में बाजार में पैसा लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी निवेशक के तौर पर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो संदीप जैन की राय में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर को निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट इस स्टॉक पर 4-6 महीन के लिए बुलिश हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए High Energy Batteries को चुना है. इस शेयर में दमदार रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी जबरदस्त है. हालांकि ज्यादा लिक्विडिटी स्टॉक में नहीं है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक अच्छा है लेकिन लिक्विडिटी कम है.
₹100 से सस्ते इन 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, अगले 2-3 महीने में 46% तक छप्परफाड़ रिटर्नएक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इंडियन नेवी को भी बैटरी सप्लाई करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस क्षेत्र में कंपनी का मार्केट शेयर 60 फीसदी तक का है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में ये स्टॉक अच्छा काम करने वाला है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कंपनी पर 20 करोड़ रुपए का कर्ज है. रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 54 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ भी जानदार रही है.
मार्च 2022 में कंपनी ने 4.75 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 6.97 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में एलआईसी की होल्डिंग 6.25 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में थोड़ी गिरावट होने दें और उसके बाद में इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)