9 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों ने सपाट क्लोजिंग की. हालांकि पूरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था लेकिन उसके बाद बाजार ने एकदम फ्लैट क्लोजिंग की. बाजार ने शुरुआत तो तेजी के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार में वॉलैटेलिटी दिखने लगी. 9 अक्टूबर को ही RBI की एमपीसी बैठक हुई और बिना किसी बदलाव के रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया, जिसके बाद बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. बाजार की इस चाल को देखते हुए अब निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? किस सेक्टर में पैसा लगाना चाहिए. इसके लिए मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने नीलेश शाह के साथ खास बातचीत की. नीलेश शाह के साथ उन्होंने बातचीत में बताया कि अब बाजार की चाल को देखते हुए आगे रिटेल इन्वेस्टर को क्या करना चाहिए?

क्या निवेश करने का सही समय आ गया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने रिटेल इन्वेस्टर को ध्यान में रखते हुए नीलेश शाह से सवाल किया कि उन लोगों को अब क्या करना चाहिए, जो प्रॉफिट बुकिंग के लिए बैठे हैं और जिन निवेशकों को अभी खरीदारी करनी है तो कहां पैसा लगाएं. इस पर नीलेश शाह ने जवाब दिया और कहा कि अगर निवेशक अपने रिस्क एपेटाइट से ओवरवेट हैं, तो म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. 

इसके अलावा अगर कोई निवेशक रिस्क के अनुसार कम ओवर इन्वेस्टेड है तो मार्केट में पैसा लगा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि एसेट एलोकेशन धर्म को फॉलो करें और शॉर्ट टर्म मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. नीलेश शाह ने कहा कि लंबी अवधि के लिए निवेश करें और मैच्योरिटी प्रोडक्ट्स में निवेश करने की सलाह है. 

किस तरह के फंड में लगाएं पैसा 

इस सवाल पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह ने कहा कि अपना पोर्टफोलियो देखेंगे तो ये समझ आ जाएगा कि कौन-सा स्टॉक क्वालिटी में है और कौन-सा शेयर मूमेंटम में है. उन्होंने आगे कहा कि हर शेयर की अलग-अलग क्वालिटी होती है. क्वालिटी स्टॉक की चाल देखकर समझ आ सकती है. 

इसके अलावा हाई फ्लोटिंग स्टॉक काउंटर्स पर भी फोकस कर सकते हैं. बाजार में माल काफी और प्राइस डिस्कवरी उचित होती है तो ऐसे शेयर में निवेश जरूर कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे सेक्टर में निवेश करें जहां वैल्युएशन्स ठीक-ठाक हैं. इसके अलावा नीलेश शाह ने आगे कहा कि बैंकिंग, आईटी, मेटल, टेलीकॉम और फार्मा जैसे सेक्टर के वैल्युएशन्स अपने ऐतिहासिक लेवल से थोड़ा नीचे है या उसके आसपास है. 

इन सेक्टर में लगा सकते हैं पैसा?

कैपिटल गुड्स सेक्टर

डिफेंस सेक्टर

रेलवे सेक्टर

रियल एस्टेट सेक्टर