Stock to Buy: शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (7 अक्टूबर) को कमजोरी के साथ खुले. सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17300 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर निवेशक किसी शेयर या स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में दांव लगाकर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने किस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन को पसंद है ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए NOCIL Limited को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं लेकिन इस बार सलाह देने के पीछे कंपनी के दमदार तिमाही नतीजे हैं. ये कंपनी टायर इंडस्ट्री के लिए रबड़ केमिकल्स बनाती है. ये कंपनी 22 तरह के रबड़ केमिकल्स बनाते हैं. 

NOCIL Limited - Buy

  • CMP - 266.75
  • Target - 310

एक्सपर्ट ने बताया कि चीन+1 की पॉलिसी का सबसे ज्यादा फायदा इसी कंपनी को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में कंपनी ने अपने कर्ज को धीरे-धीरे काफी कम किया है. एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी की सेल्स 15 फीसदी की दर से बढ़ रही है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी के प्रॉफिट की CAGR 12-13 फीसदी के आसपास से बढ़ रही है. इसके अलावा ये कंपनी कर्ज को कम करते करते लगभग जीरो के पास ले आए हैं. जून 2021 में कंपनी ने 44 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2022 में कंपनी ने 66 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. 

इसके अलावा कंपनी के शेयर में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि आने वाले 6-9 महीने के लिए इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.