Stock to Buy: ना के बराबर कर्ज और सॉलिड फंडामेंटल- एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, मिल सकता है 16% तक का रिटर्न
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय पर दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और निफ्टी 50 इंडेक्स 17100 के लेवल के पास खुला. भारी गिरावट के बीच शेयर बाजार में कौन-सा शेयर कमाई कराएगा और किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, इस पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय पर दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने किस शेयर को चुना
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए LG Balakrishnan & Bros Ltd को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो चौथी बार इस स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड करती है.
LG Balakrishnan & Bros Ltd- Buy
- CMP - 731
- Target - 850
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी 1937 से काम कर रही है और सबसे बड़ी ऑटो चेन मैन्यूफैक्चर्र है. कंपनी का मार्केट शेयर 75 फीसदी का है और कंपनी 18 फीसदी के आसपास एक्सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं कि कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. इसके अलावा 23 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड का पे आउट रेश्यो 2 फीसदी से ज्यादा का है. इसके अलावा कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. इसके अलावा कंपनी 18.5 फीसदी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन रखती है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 33 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2022 में कंपनी ने 58 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशक 20 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखते हैं.