Stock to Buy: एशिया के करेंसी मार्केट में गिरावट और ग्लोबल बाजारों में कमजोरी की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) भी कमजोरी यानी गिरावट के साथ खुले. हालांकि कल (बुधवार) को शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की थी और हरे निशान के साथ ही क्लोजिंग की थी. ऐसे में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कहां खरीदारी करनी है और कितनी खरीदारी कर सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर दांव लगा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kirloskar Pneumatic को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और अभी कंपनी ने गजब के तिमाही नतीजे पेश किए हैं. 

Kirloskar Pneumatic - Buy

  • CMP - 596
  • Target - 670/690

ये कंपनी 1958 से काम कर रही है और पुणे स्थित कंपनी है. ये कंपनी ट्रांसमिशन सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा ये कंपनी ऑयल एंड गैस रेफ्रिजरेशन में मार्केट लीडर है. इसके अलावा इंडस्ट्रीयल गैस कम्प्रेशर की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी की वैल्यूएशन 3800 करोड़ रुपए है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 14 फीसदी है. पिछले 7 साल में कंपनी के मुनाफे की ग्रोथ 28 फीसदी के आसपास रही है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 19.5 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए खरीद सकते हैं.