Stock to Buy: मल्टीबैगर रह चुके इस शेयर पर एक बार फिर बुलिश हैं एक्सपर्ट, सॉलिड हैं कंपनी के फंडामेंटल
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स और निफ्टी में 1.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी थी. ऐसे में बाजार में पैसा लगाने का मौका ढूंढने वाले निवेशकों के पास अच्छा मौका है कि वो बाजार में किसी शेयर पर दांव लगा सकते हैं. बाजार में खरीदारी करने के लिए हमेशा मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद लेनी चाहिए. हालांकि खुद भी रिसर्च करके आप अच्छे स्टॉक्स को ढूंढ सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की राय दी है. संदीप जैन की राय में ये शेयर निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. आइए जानते हैं कि आज संदीप जैन किस शेयर पर बुलिश हैं.
संदीप जैन को पसंद ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए InfoBeans Technologies को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक आईटी सेक्टर का स्टॉक है और काफी करेक्टेड भी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक एक मल्टीबैगर (Multibagger) भी रह चुका है.
InfoBeans Technologies - Buy
- CMP - 580
- Target - 730/750
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये कंपनी 22 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. ये कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट कंपनी है. ये कंपनी साल 2000 से काम कर रही है. इस कंपनी के पास 1400 से ज्यादा के कर्मचारी हैं. पिछले 3 साल में कंपनी की प्रॉफिट की ग्रोथ 44 फीसदी की रही है. इसके अलावा सेल्स की CAGR 32-33 फीसदी रही है.
इसके अलावा इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी की है. वहीं कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 27 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी के ऊपर ज्यादा टैक्स भी नहीं है. जून 2021 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.