Stock to Buy: छोटी अवधि में बड़ा मुनाफा दिला सकता है ये शेयर, 150 रुपए के टारगेट के साथ लगाएं दांव!
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में भी जानकारी दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है. कल के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में तीन की गिरावट पर ब्रेक लगा था और मार्केट हरे निशान के साथ बंद हुआ था लेकिन गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला है. शेयर बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच अगर आप भी दमदार और सॉलिड शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में भी जानकारी दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Indo Amines को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वो पहली बार इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. ये कंपनी माइन्स, परफॉर्मेंस केमिकल्स की पहली स्वतंत्र मैन्यूफैक्चर्र कंपनी है.
Indo Amines - Buy
- CMP - 129.35
- Target - 145/150
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी फार्मा, एग्रो केमिकल्स, फर्टिलाइजर, रोड कंस्ट्रक्शन और पेस्टिसाइड सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये साउथ एशिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. ये कंपनी 1979 से काम कर रही है और 1994 में पब्लिक हो गई थी.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
जून तिमाही की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 177 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जबकि जून 2022 में कंपनी ने 256 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स 74 फीसदी है और कंपनी को A2 रेटिंग्स दी गई हैं.