Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को मजबूती देखने को मिल रही है. खबर लिखते समय सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17500 के पार है. शेयर बाजार में तेजी के बीच अगर निवेशक किसी दमदार स्टॉक में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशक दमदार कमाई कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Elecon Engineering को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहली बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए निवेशकों को दे रहे हैं. ये कंपनी 1951 से काम कर रही है. ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है. 

Elecon Engineering - Buy

  • CMP - 349
  • Target - 390/420

एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक को एक तरह से डिफेंस एन्सिलरी सेक्टर का स्टॉक माना जा सकता है. साल 2010 में कंपनी ने डेनमार्के की एक कंपनी का अधिग्रहण किया था. इस कंपनी का 72 फीसदी हिस्सा भारत में व्यापार करता है और 28 फीसदी हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी की है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 55 फीसदी रही है. जून 2021 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 42 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. 

कंपनी में शेयरहोल्डिंग्स?

शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6-7 फीसदी के बीच है. इसके अलावा पिछले जून तिमाही में विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये शेयर शॉर्ट टर्म के लिए खरीदा जा सकता है.