Stock to Buy: फार्मा सेक्टर का ये स्टॉक मचाएगा धमाल! मोटी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुना
Stock to Buy: सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली और निफ्टी 50 इंडेक्स 17000 के पार ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला. इसके पीछे का कारण आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी भी है. आज भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया, जिसके बाद देश में रेपो रेट की दर 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गई है. लेकिन भारतीय शेयर बाजारों को रेपो रेट में इजाफा पसंद आया और बाजार ने इसका स्वागत किया. बाजार में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली और क्लोजिंग के समय बाजार हरे निशान पर ट्रेड किया. सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली और निफ्टी 50 इंडेक्स 17000 के पार ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक
संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Caplin Point को चुना है और यहां निवेशकों से पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी इस स्टॉक को 2 बार दे चुके हैं और हर बार ये स्टॉक टारगेट का लेवल पार कर जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये कंपनी गजब की ग्रोथ वाली कंपनी है.
Caplin Point - Buy
- CMP - 730.65
- Target - 830/850
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1990 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया था कि 1994 में कंपनी का आईपीओ आया था और ये आईपीओ 117 गुना ज्यादा चढ़कर लिस्ट हुआ था. ये कंपनी फार्मा सेक्टर को केटर करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?
कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो ये शेयर 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. कंपनी की पिछले 5 साल की प्रॉफिट की CAGR 26 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 तिमाही में कंपनी ने 70 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 वाली तिमाही में कंपनी ने 86 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
कंपनी में शेयरहोल्डिंग्स का रेश्यो
कंपनी में शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69 फीसदी की है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कुल मिलाकर 3.5 फीसदी के आसपास है. वहीं एक समय में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी इस शेयर में पैसा लगाया हुआ था.