Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी कि मंगलवार (4 अक्टूबर) को शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. खबर में लिखते समय सेंसेक्स में 1100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17200 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच अगर निवेशक के तौर पर आप किसी भी किसी नए स्टॉक में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को खरीदारी के लिए दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में निवेशकों के लिए Bharat Bijlee एक अच्छा स्टॉक हो सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1946 से काम कर रही है और ये ट्रांसफॉर्मर्स और इलेक्ट्रिक मोटर्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि पावर सेक्टर में सरकार का जो फोकस है और आने वाले सालों में सरकार इस सेक्टर के लिए जो योजनाएं लेकर आने वाली हैं, उससे इस सेक्टर और इसस जुड़ी कंपनियों को काफी फायदा मिलने वाला है. बता दें कि इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशकों को 17 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

Bharat Bijlee - Buy

  • CMP - 1969.70
  • Target - 2190/2320

क्या करती है कंपनी?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए ज्यादा जानी जाती है और इस सेगमेंट से कंपनी 53 फीसदी रेवेन्यू जनरेट करती है और ट्रांसफॉर्मर्स सेगमेंट से 39 फीसदी रेवेन्यू जनरेट करती है. एक्सपर्ट को कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे लगते हैं. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. इसके अलावा पिछले 5 साल की प्रॉफिट की CAGR 30-31 फीसदी के आसपास रही है. जून 2021 में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कंपनी ने 16 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. 

इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशक मिलकर 10 फीसदी से ज्यादा की होल्डिंग्स रखते हैं. इसके अलावा आशीष कचोलिया पिछली 3 तिमाही से इस शेयर में निवेश कर रहे हैं. बता दें कि इस कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई 3500 रुपए का है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह ले लें.)