Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखते समय में सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17600 के पार ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी के बीच किस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की नजर में ये शेयर निवेशकों को बंपर मुनाफा कमाकर दे सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक

मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Arman Financial Services Ltd को चुना है. ये कंपनी फाइनेंस सेक्टर से तो है ही लेकिन माइक्रो फाइनेंस सेक्टर को भी कैटर करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक करेक्शन देख चुका है लेकिन अभी भी इसमें काफी दमखम बाकी है. 

Arman Financial Services Ltd - Buy

  • CMP - 1448.15
  • Target - 1590/1630

एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के समय माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ था लेकिन जून 2021 से लेकर जून 2022 तक कंपनी की टॉप लाइन दोगुनी थी और बॉटम लाइन चारगुना रही है. जून 2021 में कंपनी को 4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जबकि जून 2022 में कंपनी को 16 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. 

कैसे हैं कंपनी के शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न?

ये कंपनी एक तरह से एमएनसी कंपनी है और इसमें घरेलू और विदेशी निवेशकों की 24-25 फीसदी की हिस्सेदारी है. पिछले 5 साल की सेल्स की ग्रोथ 33-34 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 38 फीसदी रही है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 29 फीसदी के आसपास है.