Stock to Buy: अपार रिटर्न दिला सकता है Apar Industries, एक्सपर्ट ने बताई खरीदने की वजह
Stock to Buy: बाजार में इस उथल-पुथल के बीच आप किस शेयर में पैसा लगाना चाहेंगे. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर सेंटीमेंट्स की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार लाल निशान में नजर आ रहे हैं. शुरुआती समय में सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17000 के लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार में इस उथल-पुथल के बीच आप किस शेयर में पैसा लगाना चाहेंगे. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Apar Industries को चुना है और निवेशकों से यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये कंपनी अपार रिटर्न देने वाला है और वो चौथी बार एक्सपर्ट इसे खरीदने के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के वैल्यूएशन्स काफी सस्ते हैं.
Apar Industries - Buy
- CMP - 1300
- Target - 1490/1530
एक्सपर्ट को क्यों पसंद है ये कंपनी
ये कंपनी 1958 से काम कर रही है. इसके अलावा ये कंपनी ग्लोबली काफी ज्यादा फैली हुई है और घरेलू बाजारों में मार्केट लीडर भी है. ये कंपनी 3 सेगमेंट्स में अपना रेवेन्यू जनरेट करती है, जिसमें पहला है कंटक्टर. इसके अलावा एल्यूमीनियम एलॉय सेगमेंट में भी कंपनी रेवेन्यू जनरेट करती है. वहीं ये कंपनी स्पेशियलिटी ऑयल भी बनाती है.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ट्रांसपोर्टेशन ऑयल की दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चर्र कंपनी है. इस कंपनी की वैल्यूएशन्स 5000 करोड़ रुपए की है. इसके अलावा कंपनी का 20 फीसदी रेवेन्यू जनरेशन पावर और टेलीकॉम सेक्टर से भी आता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. इसके अलावा कंपनी को A+ की रेटिंग मिली हुई है. वहीं कंपनी के शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. पिछले 7 साल की प्रॉफिट की CAGR 26 फीसदी के आसपास है. जून 2021 में कंपनी ने 62 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 में कंपनी ने 122 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.